History of Shri Khawalashi Narayan
तहसील औट के गांव खबलास में देवता की कोठी है। टकोली जो जिला मुख्यालय मंडी से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है, वहां से 10 किलोमीटर की दूर यह स्थान है। यह स्थल प्राचीन है। देव इतिहास के बारे में कहा जाता है कि रियासत काल से ही देवता की काफी मान्यता थी। पुरानी कोठी व मंदिर गांव खबलास में है। देवता खबलासी नारायण आठ पंचायतों के देव हैं और कुल्लू तथा मंडी जिला की सीमा का मालिक उन्हें माना जाता है।