देवी की कोठी गांव पब, तहसील औट में स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए जिला मुख्यालय मंडी से 90 • किलोमीटर सड़क मार्ग तथा 10 किलोमीटर पगडण्डी का रास्ता तय करना पड़ता है।
प्रचलित कथा के अनुसार तुंग शबरी माता ने ढांगसी नामक गांव में एक छोटी कन्या का रूप धारण किया और भिक्षा मांगने लगी। वहां पर एक भोगी नाम का बजरंग था और उसने कन्या को भिक्षा देने से ठुकराया। तब माता निराश होकर पब गांव में पहुंची तथा वहां पर स्थान मांगने लगी, परन्तु उसको वहां पर भी अच्छा नहीं लगा तथा अंत में तुंगा पहाड़ पर अपना निवास किया, तब से वह तुंगा माता के नाम से प्रसिद्ध हुई। इस माता का कोई रथ नहीं है।