देवी का मंदिर कोटमोरस के गांव मढ़धार में स्थित है, जहां के लिए जिला मुख्यालय मंडी से सड़क मार्ग द्वारा लगभग 14 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार इस मंदिर का निर्माण आठवीं शताब्दी में हुआ माना गया है, जिसके प्रमाण नवीन मंदिर की खोदाई के समय मिली पुरातन मूर्तियों तथा पुराने मंदिर के पत्थरों से मिले हैं। इसमें एक पत्थर पर रिद्धी-सिद्धी की मूर्तियां भी विराजमान हैं। बुजुर्गों के अनुसार माता काश्मीर प्रांत से आई हैं तथा उस समय वहां से पलायन हुए ब्राह्मण परिवारों के साथ यहां पर विराजमान हो गई। गांव में हर साल 9 प्रविष्टे बैशाख को धूमधाम से माता का पर्व मनाया जाता है।
श्री देवी काश्मीरी, देहरीधार
देवी का मंदिर कोटमोरस के गांव मढ़धार में स्थित है, जहां के लिए जिला मुख्यालय मंडी से सड़क मार्ग द्वारा लगभग 14 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार इस मंदिर का निर्माण आठवीं शताब्दी में हुआ माना गया है, जिसके ...
By Naman
Updated on:
