जिला मुख्यालय से 21 की.मी. दूर गांव पधर लंघवार डाकघर मझवाड़ में माता लघवारा काश्मीरी का मंदिर स्थित है। जिसमें 10 की.मी. मार्ग बस योग्य सड़क का है और आगे पैदल मार्ग है।
मान्यता है कि माता पशुओं में होने वाली बीमारी जिसे स्थानीय भाषा में खरयाली (पशुओं के खुर व मुंह में होने वाला रोग) कहा जाता है, से भी रक्षा करती है। जनमानस के अनुसार माता के मंदिर में मान्यता करने से बहुत से लोगों को पुत्र प्राप्ति भी हुई है।